कोरोना अस्पताल घोषित गंगाराम समेत दिल्ली के 14 निजी हॉस्पिटल

0

यहां केवल कोरोना के मरीजों का होगा इलाज 



नई दिल्ली, 12 अप्रैल(हि.स.)। राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यहां के 14 निजी अस्पतालों को कोरोना अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। दिल्ली के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. आर एन दास ने इन सभी अस्पतालों की सूची जारी की है।
इन अस्पतालों में सर गंगाराम, इंद्रप्रस्थ अपोलो सरिता विहार, महाराजा अग्रसेन, मैक्स शालिमार गार्डन, होली फैमली ओखला, फोर्टिस शालिमार बाग, मैक्स सुपर स्पेश्लिटी साकेत, वेंकटेश्वर अस्पताल द्वारका, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यट पश्चिम विहार, जयपुर गोल्डन रोहिणी, माता चानन देवी जनकपुरी, पुष्पावती सिंघानिया अस्पताल साकेत, मनिपाल अस्पताल द्वारका और सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शामिल है। इन सभी अस्पतालों में कुल 3,202 वार्ड बेड और 1,135 आईसीयू बेड हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *