बिहार में कोरोना का कहर, 1820 नए मामलों के साथ आकंडा पहुंचा 33511

0

पटनाः   बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। किसी भी स्तर पर इसका संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस संक्रमण की जद में आने वाले लोग अस्पतालों की दौड़ लगा रहे हैं मगर उनकी कोई सुनने वाला नहीं है।

आज राज्य में एक साथ 1820 मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 33511 पर पहुंच गई है। विभाग की तरफ से 2 दिनों का अपडेट एक साथ जारी किया गया है, जिसमें 22 जुलाई को 1083 मामले सामने आए हैं। जबकि 23 जुलाई को 737 मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं राजधानी पटना में 561 मामले एक साथ सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 22 जुलाई को जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक बिहार के 38 में से 35 जिले में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। आंकड़ों की माने तो सबसे ज्यादा मामले राजधानी पटना में सामने आए हैं जहां 296 संक्रमित मरीज मिले हैं। वही सारण में 120 मामले सामने आए हैं। बेगूसराय में 65, भोजपुर में 30, गया में 96 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस विषम परिस्थिति से निपटने के लिए खुद ही एहतियात बरतने की जरुरत है।

वहीं 23 जुलाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो राजधानी पटना में 265 मामले सामने आए हैं, मुजफ्फरपुर में 88, पूर्वी चंपारण में 55, भागलपुर में 56 जबकि रोहतास में 30 नए मामले सामने आए है।  स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 24 घंटे पर एक बार दिए जाने वाले राज्यवार अपडेट की बात करें तो विगत 24 घंटे में 10120 सैंपल की जांच हुई है। वहीं बिहार में अब तक कुल संक्रमित मरीजों में से 20959 मरीज पूरी तरीके से स्वस्थ हो चुके हैं। और एक्टिव केसे 11,000 से ज्यादा है।  बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत लगातार गिरता जा रहा है फिलहाल यह प्रतिशत है 66.1 4 पर है। अब ऐसे में देखने वाली बात ये है कि सरकार किस स्तर पर इसके रोकथाम के लिए काम करती है या फिर भगवान भरोसे मरीजों को छोड़ देगी ये तो वो ही जाने।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *