बिहार में कोरोना का कहर, 1820 नए मामलों के साथ आकंडा पहुंचा 33511
पटनाः बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। किसी भी स्तर पर इसका संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस संक्रमण की जद में आने वाले लोग अस्पतालों की दौड़ लगा रहे हैं मगर उनकी कोई सुनने वाला नहीं है।
आज राज्य में एक साथ 1820 मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 33511 पर पहुंच गई है। विभाग की तरफ से 2 दिनों का अपडेट एक साथ जारी किया गया है, जिसमें 22 जुलाई को 1083 मामले सामने आए हैं। जबकि 23 जुलाई को 737 मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं राजधानी पटना में 561 मामले एक साथ सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 22 जुलाई को जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक बिहार के 38 में से 35 जिले में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। आंकड़ों की माने तो सबसे ज्यादा मामले राजधानी पटना में सामने आए हैं जहां 296 संक्रमित मरीज मिले हैं। वही सारण में 120 मामले सामने आए हैं। बेगूसराय में 65, भोजपुर में 30, गया में 96 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस विषम परिस्थिति से निपटने के लिए खुद ही एहतियात बरतने की जरुरत है।