बाधित कर सकता है कोरोना बच्चों एवं किशोर के मानसिक स्वास्थ्य को , बरतें सतर्कता

0

बेगूसराय, 18 अप्रैल (हि.स.)। विगत एक साल से लोगों के मन में कोरोना को लेकर असुरक्षा की भावना में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के दूसरे लहर ने तो और भय पैदा कर दिया है। संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसा नहीं है कि पहले कोई महामारी नहीं थी प्लेग, हैजा,स्पेनिश फ्लू, एशियाई फ्लू, सार्स (SARS), मर्स (MERS) एवं इ-बोला (Ebola) जैसी महामारी ने पूर्व में भी वैश्विक स्तर पर लोगों को प्रभावित किया है लेकिन कोविड-19 की महामारी बिल्कुल अलग पैमाने पर है। इसने पूरी दुनिया में दहशत पैदा कर दी है।

वैश्विक स्तर पर निरंतर किये जा रहे प्रयासों के बाद भी कोविड-19 का सटीक उपचार उपलब्ध नहीं होने से लोगों के मन में निरंतर डर की भावना बढ़ रही है। जिससे उनका मानसिक स्वास्थ्य गंभीर रूप से बाधित हो रहा है। सबसे अधिक लोग अपने बच्चों को सुरक्षित रखने को लेकर चिंतित हैं। एक साल से स्कूल बंद है बच्चे और युवा करीब-करीब बेरोजगार हो चुके हैं। ऐसे में उनका मानसिक संतुलन बनाए रखना बहुत ही जरूरी है।

जरूरत है किशोरों की मानसिक स्थिति समझने की-
किशोरावस्था के दौरान होने वाले मानक विकासात्मक परिवर्तनों के संबंध में माता-पिता को जागरूक होना चाहिए। किशोरों को बच्चों की तुलना में कोविड-19 संबंधित मुद्दों की बेहतर समझ होती है। कोरोना के कारण किशोरों एवं युवाओं में अपने भविष्य को लेकर अनिश्चितिता में काफी बढ़ोतरी भी हुई है। जिसके कारण युवाओं में मानसिक अवसाद, निरंतर चिंता एवं गंभीर हालातों में आत्महत्या तक की नौबत आ रही है। इसके लिए जरुरी है कि माता-पिता किशोरों की मानसिक स्थिति को समझें एवं संक्रमण के कारण होने वाले चुनौतियों का सामना करने में उनका सहयोग करें।
लंबे समय से स्कूल एवं कॉलेज का बंद होना, दोस्तों से संपर्क खोना, परीक्षाओं के बारे में अनिश्चितता और उनके करियर विकल्पों पर प्रभाव एवं युवाओं के सामने अपनी नौकरी बचाने के दबाव के कारण उनमें अकेलापन, उदासी, आक्रामकता और चिड़चिड़ापन की भावनाएं पैदा हो सकती है। ऐसी हालातों में किशोर बोरियत, अकेलेपन और भावनात्मक परिवर्तनों को संभालने के लिए तम्बाकू एवं शराब आदि मादक पदार्थों का उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।
किशोरों एवं युवाओं को अवसाद से बचाएं-
माता-पिता को अपने किशोर बच्चों में किसी भी भावनात्मक या व्यवहार परिवर्तन के लिए उत्सुकता से निरीक्षण करना चाहिए। कभी-कभी ये परिवर्तन सूक्ष्म तो कभी विकराल हो सकते हैं। माता-पिता इसे सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। माता-पिता को किशोरों एवं युवाओं की बातों को सुनकर, उनकी कठिनाइयों को स्वीकार कर, उनकी शंकाओं को दूर कर एवं उन्हें आश्वस्त कर समस्याओं को हल करने में भावनात्मक सहायता करना चाहिए। ऐसे दौर में कोरोना को लेकर कई भ्रामक जानकारियां भी फैलाई जा रही है। इसलिए माता-पिता किशोरों को विश्वसनीय स्रोतों जैसे विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, आईसीएमआर. सीडीसी आदि से जानकारी प्राप्त करने के लिए करें प्रोत्साहित करें ताकि उन्हें सही जानकारी प्राप्त हो सकेे।
बच्चों का भी रखें विशेष ख्याल-
डॉ. विवेक कुमार बताते हैंं कि कोरोना काल में बच्चे मानसिक अवसाद का आसानी से शिकार हो सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य में कोरोना की पुष्टि होना, किसी सदस्य का क्वारेंटाइन सेंटर जाना, कोरोना काल में परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने एवं उनकी जरूरत की चीजें आसानी से उपलब्ध नहीं होने की दशा में बच्चे मानसिक तौर पर अधिक परेशान हो सकते हैै। इसलिए माता-पिता यह सुनिश्चित करें कि बच्चे महामारी से संबंधित जानकारी के संपर्क में नहीं हों। मीडिया एक्सपोजर को सीमित करें, खासकर अगर डर, विरोध या संक्रमण को लेकर कोई खतरनाक जानकारी हो । बच्चों के सामने अक्सर कोरोना प्रसार पर चर्चा करने से बचेंं।
दैनिक दिनचर्या पर माता-पिता करें कार्य-
माता-पिता बच्चे के लिए एक नई दिनचर्या का चित्र बनाएं। इस दिनचर्या में शैक्षणिक कार्य, खेल, साथियों के साथ फोन पर बातचीत या प्रौद्योगिकी के अन्य रूपों के साथ परिवार के समय का उपयोग करना शामिल होना चाहिए। बच्चों का भोजन और सोने का समय निर्धारित करें। इस दिनचर्या के हिस्से के रूप में कुछ इंडोर अभ्यास भी करना बेहतर पहल होगी, जैसे योग, स्ट्रेच, स्किपिंग, आदि। हालांकि, इस दिनचर्या को अधिक सख्त बनाने की जरुरत नहीं है, समय के साथ इसमें बदलाव करते रहना चाहिए।
सुरक्षा ही है बचाव, प्रोटोकॉल का करें पालन-
– दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें।
– मास्क और सैनिटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें।
– बहुत जरूरी होने पर घर से बाहर निकलें, अनावश्यक यात्रा से बचें।- बाहरी खाना खाने से परहेज करें।
– आवश्यकतानुसार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से हाथ धोएं।
– भीड़-भाड़ वाले जगहों से दूर रहें।
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। जरूरी नहीं सर्दी-खांसी और बुखार होने पर कोविड-19 का ही संक्रमण हो, इसलिए डरें नहीं जांच कराएं।
– रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर घर में आइसोलेट हो जाएं और परिजनों से दूर रहें।
– कोई परेशानी होने पर तुरंत अस्पताल से संपर्क करें।
– निर्धारित उम्र सीमा वाले सभी लोग अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर कोरोनावायरस इन अवश्य लें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *