कानपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर कोरोना संक्रमित व कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीजों का तन्मयता से डाक्टर इलाज कर रहे हैं लेकिन कानपुर में हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव तब्लीगी जमाती अस्पताल के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। यह लोग बराबर अस्पताल के स्टॉफ से अभद्रता कर रहे हैं, मना करने पर उनके ऊपर थूक देते हैं। यही नहीं महिला स्टॉफ से अश्लीलता के इशारे करते हैं और सही से कपड़े भी नहीं पहनते हैं। अब तो भोजन के बहाने स्टॉफ को परेशान कर रहे हैं और रोज नया-नया भोजन मांग रहे हैं। न मिलने पर मारपीट करने से भी गुरेज नहीं करते जिससे पूरा स्टॉफ परेशान हो चुका है। प्रधानाचार्या ने एक बार फिर जमातियों से अपील की है कि ऐसा कोई काम न करें जिससे मेडिकल स्टॉफ दुखी हो।
पूरे देशभर में दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल जमातियों को खोजने का सिलसिला अभी भी जारी है। कानपुर नगर प्रशासन भी ऐसे जमातियों को पकड़ रहा है और कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर अस्पताल में भर्ती करा रहा है। गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) के कोविड 19 हॉस्पिटल में कई जमातियों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की टीम इनकी बेहतर देखभाल के साथ इलाज कर रही है पर यह लोग अस्पताल के स्टॉफ से ही अभद्रता पर उतारु हो गये हैं। इनकी अभद्रता से स्टाफ इस कदर परेशान हो गया है कि दूसरी बार प्रधानाचार्या डॉ. आरती लाल दवे चंदानी से लिखित शिकायत कर इलाज न करने की भी धमकी दे डाली। इस पर प्रधानाचार्या ने स्टॉफ को समझाया और फिर से इनकी देखरेख में टीम जुट गयी।
जमातियों के इस व्यवहार से प्रधानाचार्या भी आहत हो उठीं और डाक्टरों व स्टॉफ का दर्द बयां किया। प्रधानाचार्या ने बताया कि वैसे तो जमाती रोज परेशान कर रहे हैं पर अब तो यह लोग भोजन को लेकर मुद्दा बना रहे हैं। रोजाना नया-नया भोजन मांगते हैं और न देने पर मेडिकल स्टॉफ से अभद्रता करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके मुताबिक भोजन न होने पर भोजन की थाली पर जमातियों ने लात मारी और मेडिकल स्टॉफ के साथ मारपीट भी की। यही नहीं जमाती अलग-अलग रहना नहीं चाहते जबकि सामाजिक दूरी बनाना बहुत जरूरी है। जब इन्हेंं अलग रहने को कहा जाता है तो डॉक्टरों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और बाहर जाने की जिद करने लगते हैं। महिला स्टॉफ को देखकर अश्लील गाना गाते हैं और उनको अश्लील इशारे करते हैं।
प्रधानाचार्या ने कहा कि इस समय देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है और इससे निपटने के लिए सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें। कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल में स्टॉफ के साथ बर्ताव अच्छा रखें जिससे इस लड़ाई में जुटे योद्धाओं का उत्साहवर्धन होता रहे और इस महामारी को देश से खत्म किया जा सके।