कोरोना ‘आपदा’ घोषित, मृतकों को मिलेगा चार लाख का मुआवजा
नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स.)। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने इसे ‘आपदा’ का दर्जा दे दिया है और राज्यों से ‘राज्य आपदा राहत कोष’ (एसडीआरएफ) के माध्यम से इससे बीमार होने वाले लोगों को सहायता व मुआवजा मुहैया कराने को कहा है।
गृह मंत्रालय ने इस संबंध में राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित किए जाने के बाद कोविड-19 को एक बार के लिए विशेष तौर पर ‘आपदा’ घोषित किया जा रहा है ताकि एसडीआरएफ के माध्यम से राज्य सहायता मुहैया करा सकें। इसके तहत अब कोरोना से पीड़ित व उन्हें सहायता मुहैया कराने वालों की मौत होने पर उनके परिजनों को चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा राज्य सरकार इस आपदा कोष के माध्यम से कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य एवं जांच सुविधायें मुहैया करा सकेंगी।