गिरिराज सिंह की पहल पर बेगूसराय सदर अस्पताल में लगी कोरोना जांच मशीन
बेगूसराय, 29 मई (हि.स.)। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की पहल के बाद अब बेगूसराय सदर अस्पताल में भी कोरोना संक्रमण जांच की सुविधा अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इसके लिए सदर अस्पताल के कंप्यूटर लैब को विशेष कक्ष बना कर शुक्रवार को मशीन लगा दी गयी है जिसमें 30 मिनट में एक साथ चार सैंपल की जांच की जा सकतु है। दो-तीन दिन में आईडी एवं पासवर्ड मिलते ही यहां कोरोना की जांच शुरू हो जाएगी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आनंद नारायण शर्मा ने बताया कि ट्रू नेट मशीन में स्वैब की जांच कर रिपोर्ट निकाली जाएगी। इसमें नेगेटिव आने वाले फ्री हो जाएंगे, जबकि पॉजिटिव होने पर एक बार फिर स्वैब लेकर जांच के लिए पटना भेजा जाएगा। इसके बाद जल्द ही इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा एक किट उपलब्ध कराया जाएगा इसके बाद जांच के लिए पटना जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि बेगूसराय से लगातार प्रवासियों के सैंपल जांच के लिए पटना भेजे जाते हैंं जहां से एक दिन के बाद रिपोर्ट मिलती है।लेकिन अब सदर अस्पताल में दो घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी। डॉ. शर्मा ने बताया कि सरकार का आदेश है सभी जिले में कोरोना संक्रमण की जांच की व्यवस्था हो लेकिन पिछले दिनों जारी सूची में बेगूसराय अस्पताल का नाम नहीं था।इसके बाद स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव समेत अन्य जगहों पर यह मामला उठाया ।इसके बाद मशीन एलॉट की गयी है।