घट रहे हैं कोरोना के मामले छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित कुछ राज्यों में: स्वास्थ्य मंत्रालय

0

नई दिल्ली, 03 मई (हि.स.)। देश में बढ़ते कोरोना के नए मामलों के बीच कुछ राज्यों में इनके मामलों में कमी भी आई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में छत्तीसगढ में दुर्ग, रायपुर, मध्यप्रदेश, लद्दाख, तेलंगाना और महाराष्ट्र के 12 जिलों में कोरोना के मामलों में कमी आई है।
सोमवार को प्रेसवार्ता में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए 1500 ऑक्सीजन प्लांट बनाए जा रहे हैं। ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए नाइट्रोजन इंडस्ट्री को भी ऑक्सीजन प्लांट में बदलने पर काम किया जा रहा है। देश में ऐसे 14 इंडस्ट्री को चिन्हित किया गया है।
उन्होंने बताया कि देश के अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त पदों को जल्दी भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों के इलाज में 100 दिन लगातार काम करने वाले मेडिकल प्रोफेशनल को प्रधानमंत्री अवार्ड से नवाजा जाएगा व उन्हें आगे भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *