गोरखपुर :घटा 95 फीसद कोरोना केस योगी सरकार की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट रणनीति से
गोरखपुर, 07 जून (हि.स.)। ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट की रफ्तार बढ़ी तो कोरोना संक्रमण के फैलाव में तेजी से कमी आई। मई माह के शुरुआती दिनों की तुलना में जून माह में अब तक संक्रमण के मामलों में 95 प्रतिशत तक की सुकून देने वाली गिरावट दर्ज हुई है।
अगले दो-तीन दिनों में कर्फ्यू मुक्त हो सकता है गोरखपुर
संक्रमण में आ रही कमी यह यह संकेत दे रही है कि अगले एक दो-तीन दिनों में गोरखपुर भी आंशिक कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो जाएगा। गोरखपुर-बस्ती मंडल के अन्य जिले पहले ही आंशिक कोरोना कर्फ्यू के दायरे से बाहर आ चुके हैं।
मई-जून के शुरुआती 06 दिनों के कहते हैं आंकड़े
मई माह में पहली से 06 तारीख तक कोरोना संक्रमण के कुल 05 हजार 642 मामले सामने आए थे। इधर, जून माह के शुरुआती छह दिनों में केवल 263 संक्रमित मिले हैं। मई माह की इस अवधि में औसतन दैनिक संक्रमण हजार के करीब था। लेकिन अब वह संख्या 40-45 रह गया है। रविवार को सिर्फ 26 नए संक्रमित मिले।
कहते हैं एक्टिव आंकड़े
एक्टिव मामलों के आंकड़े बता रहे हैं कि 06 मई को यह संख्या 09 हजार 292 थी। इस आंकड़े ने न सिर्फ जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी थी बल्कि स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी भी बढ़ गयी थी। लेकिन 06 जून आते-आते यह आंकड़ा 722 पर सिमट गया और गोरखपुर के आला अधिकारियों की सांस में सांस आने लगी।
कुछ ऐसे कम हो रहे एक्टिव केस
29 मई 1910
30 मई 1586
31 मई 1402
पहली जून 1250
02 जून 1097
03 जून 963
04 जून 883
05 जून 783
06 जून 722
ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट की रणनीति रही कारगर
विशेषज्ञ मानते हैं कि योगी सरकार की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट की रणनीति से ही कोरोना संक्रमण को इतनी तेजी से काबू में करने में सफलता मिली है। संक्रमण के तेज होने के दौरान लागू किए गए आंशिक कोरोना कर्फ्यू से छूट के लिए जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 600 से कम होनी चाहिए। कम होते आंकड़ों से उम्मीद की जा रही है कि एक से दो दिन में गोरखपुर में कुल एक्टिव केस 600 से कम हो जाएंगे और जिला कोरोना कर्फ्यू के दायरे से बाहर आ जाएगा।
28 मई से लगातार दहाई में आ रहा आंकड़ा
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण पर लगाम की तस्दीक आंकड़े करते हैं। विगत 28 मई से यहां दैनिक संक्रमण के मामले लगातार दहाई की संख्या में सिमटे हुए हैं। 28 मई को 81, 29 मई को 53, 30 मई को 62, 31 मई को 32, पहली जून को 57, 02 जून को 47, 03 जून को 52, 04 जून को 41, 05 जून को 40 तथा 06 जून को महज 26 नए संक्रमितों का मिलना इस बात की गवाही है कि दूसरी लहर की रफ्तार को थाम ली गई है।