बिहार माडल से नहीं रुकेगा कोरोना , केन्द्रीय टीम असंतुष्ट

0

पटना,20 जुुुलाई( हि.स.)। बिहार  मेें 10 दिनों के अंदर कोरोना के मरीजों की संंख्या मेें अप्रत्याशित वृद्धि के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम रविवार से दो दिन के दौरे पर बिहार मेें है।  केेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव   लव अग्रवाल के नेतृत्व वाली इस टीम ने कोरोना की रोकथाम, इलाज सहित इसके अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान केंद्रीय टीम ने बिहार में कोरोना के वर्तमान हालात से निपटने के लिए इसकी जांच के तरीके में बदलाव लाने का निर्देश दिया। केंद्रीय टीम ने कहा कि तरीके में बदलाव लाए बिना हालात में सुधार लाना मुश्किल है। सचिवालय में रविवार को करीब तीन घंटे तक चली बैठक में केंद्रीय टीम ने राज्य में सरकार द्वारा किए गए उपायों के बारे में भी जानकारी ली और कहा कि बिहार को मुंबई व दिल्ली मॉडल अपनाना होगा ।केंद्रीय टीम ने राज्य सरकार के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना की रोकथाम को लेकर ट्रैकिंग, ट्रेसिंग व टेस्टिंग पर बल दिया जाए। तथा संक्रमितों को अलग करें, तभी चेन टूटेगी। महाराष्ट्र व दिल्ली ने इसी आधार पर काम किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार की जो स्थिति है वही स्थिति इन दोनों राज्यों में भी थी। इसलिए बिहार को दोनों राज्यों में जो मॉडल लागू है, बिहार को भी वही मॉडल अपनाना होगा। कम्युनिटी ट्रांसफर से बचने के लिए जांच की संख्या बढ़ानी होगी ।बैठक में केंद्रीय टीम ने माना कि बिहार में कोरोना संक्रमण कम्युनिटी ट्रांसफर की स्थिति में नहीं है लेकिन, कम्युनिटी ट्रांसफर से बचने के लिए बिहार में जांच के तरीके को बदल कर इसकी संख्या बढ़ानी होगी। संक्रमितों को अलग करना होगा तभी स्थिति में परिवर्तन हो सकता है। बता दें  कि केंद्र सरकार के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने राज्य को इस संकट से लड़ने के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराने और संसाधनों की किसी तरह की कमी नहीं होने देने की बात कही है।  लव अग्रवाल के नेतृत्व वाली केंद्रीय टीम ने कोरोना से बचाव के लिए जरूरत के अनुसार हर प्रकार की सुविधाओं को मुहैया कराने का आश्वासन दिया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *