संविधान अपनाए जाने के 70 वर्ष : संसद की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री करेंगे संबोधित

0

संसद के केन्द्रीय कक्ष में राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे।



नई दिल्ली, 24 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय संविधान को अपनाए जाने के 70 वर्ष पूरे होने पर संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक 26 नवम्बर को होगी जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

संसद के केन्द्रीय कक्ष में राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एवं पूर्व राष्ट्रपति भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। 26 नवम्बर को करीब 2 घंटे के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित कराया जाएगा। भारत के संविधान को 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा द्वारा पारित किया गया था। इसके बाद यह 26 जनवरी 1950 में प्रभावी हुआ था। 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाता है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *