लोजपा को महागठबंधन में लाने के लिए कांग्रेस ने लगाया जोर

0

अखिलेश ने कहा, रामविलास में है वोट ट्रांसफर कराने की क्षमता  



 पटना, 09 सितम्बर (हि.स.) । बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में कलह शुरू हो चुका है। लंबे वक्त से सीएम नीतीश कुमार और लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के बीच टकराव जारी है। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि चिराग पासवान अपनी राह अलग कर सकते हैं। एनडीए के इस झगड़े पर कांग्रेस की भी नजर है। कांग्रेस चिराग पासवान को महागठबंधन में लाने के लिए आतुर है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बुधवार को यह खुलासा भी कर दिया कि आखिर क्यों कांग्रेस चिराग पासवान को साथ लाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि रामविलास पासवान बड़े जनाधार वाले नेता हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में अगर राजग गठबंधन की जीत हुई थी तो नीतीश से ज्यादा बड़ा कारण रामविलास पासवान थे क्योंकि उनका वोट ट्रांसफर होता है। उनकी बड़ी भूमिका रही है एनडीए की जीत में। महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अखिलेश सिंह ने दावा किया कि सबकुछ तय हो चुका है। बहुत जल्द सबकुछ सामने आ जाएगा। कांग्रेस तेजस्वी यादव के रोजगार अभियान के साथ खड़ी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील की है कि वे बुधवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंद कर दें और लालटेन, मोमबती या दिया जलाएं। तेजस्वी के इस अभियान को लेकर अखिलेश सिंह ने कहा कि हम सब महागठबंधन के साथ हैं। इसलिए हम तेजस्वी के अभियान के भी साथ हैं। सबलोगों का अभियान एक ही है कि नीतीश कुमार को गद्दी से हटाओ।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *