मुंबई, 30 नवम्बर (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस के नाना पटोले और भाजपा के किसन कथोरे के बीच टक्कर होगी। महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार नाना पटोले ने अपना नामांकन भर दिया है। विधान सभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव रविवार को होगा।
शिवसेना विधायक दल नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नाना पटोले के नाम पर एकमत से सहमति बनी है। पटोले को सदन के कामकाज का लंबा अनुभव है। उनके नेतृत्व में सदन का कामकाज अच्छे से होगा। पटोले ने कहा कि जनता के हित और राज्य के विकास के लिए वे न्याय देने का प्रयास करेंगे। विपक्षी दल भाजपा की ओर से विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए किसन कथोरे नामांकन भरने वाले हैं। कथोरे ठाणे जिले के मुरबाड विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक हैं।
विधानसभा का अध्यक्ष पद कांग्रेस के हिस्से जाने से महाविकास आघाड़ी में तस्वीर साफ हो गई है कि उपमुख्यमंत्री का पद एनसीपी के कोटे में आया है। हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि उपमुख्यमंत्री कौन होगा। उपमुख्यमंत्री की दौड़ में एनसीपी नेता अजीत पवार, जयंत पाटिल, प्रफुल्ल पटेल का नाम शामिल है। कांग्रेस-एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक अभी उपमुख्यमंत्री कौन होगा, उसके नाम पर फैसला नहीं हुआ है। जयंत पाटिल और अजीत पवार ने बताया कि इस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अंतिम निर्णय लेंगी।