नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे को तलब कर कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत के मामले की जानकारी ली और बच्चों की मौत पर गहरी चिंता जाहिर की।
सोनिया से उनके आवास पर मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में पांडे ने कहा कि वह सोनिया गांधी से मिलने आए थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में पिछले एक माह के दौरान सौ से अधिक शिशुओं की मृत्यु के बारे में जानकारी दी। राजस्थान प्रभारी ने कहा कि जेके लोन अस्पताल में दिसम्बर में सौ बच्चों और पिछले दो दिनों में नौ बच्चों की मौत हुई है। पांडे ने कहा कि राज्य सरकार ने इस बारे में एक रिपोर्ट तैयार की है।
उल्लेखनीय है कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात बच्चों की मौत की घटना से अशोक गहलोत सरकार को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा कि इस मामले में राज्य सरकार के रूख से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष नाराज हैं और इसलिए उन्होंने राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे को तलब कर पूरे हालात की जानकारी ली ।