कांग्रेस महासचिव पद से ज्योतिरादित्य सिंधिया का इस्तीफा

0

सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि  आम चुनाव में जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए वह हार की जिम्मेदारी लेते हैं। सिंधिया ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा सौंप दिया है।



नई दिल्ली, 07 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा । कांग्रेस महासचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि  आम चुनाव में जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए वह हार की जिम्मेदारी लेते हैं। सिंधिया ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा सौंप दिया है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जो दायित्व दिया था और पार्टी की सेवा का अवसर प्रदान किया इसके लिए वह उनके आभारी हैं।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह से पराजय का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी इस चुनाव में हार गए।  राहुल गांधी को जहां अपनी पारंपरिक सीट अमेठी से पराजय का सामना करना पड़ा वहीं ज्योतिरादित्य को भी मध्य प्रदेश की गुना सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा। गुना को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था।

सिंधिया के इस्तीफे से पहले मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *