वाशिंगटन, 28 दिसम्बर (हि.स.)। अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदन प्रतिनिधि सभा और सीनेट के सदस्य पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर चीन में उइगर मुस्लिम समुदाय की प्रताड़ना को ले कर चीन सरकार के ख़िलाफ़ एक निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने पर विचार कर रहे हैं। इस प्रस्ताव पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को गुरेज़ हो सकता है और वह इस प्रस्ताव के ख़िलाफ़ वीटो का इस्तेमाल कर सकते हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहले भी चीन में सामान्यत: मानवीय अधिकारों के हनन के ख़िलाफ़ निंदा करने से गुरेज़ करते आए हैं। वह यह ज़ोर देते आए हैं की इस तरह के प्रस्ताव पारित किए जाने से दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर आंच आ सकती है। वह इसे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप मानते हैं। कांग्रेस ने पिछले दिनों हांगकांग में लोकतंत्र की बहाली के लिए किए जा रहे प्रदर्शन के समर्थन और हांगकांग में मानवीय अधिकारों की रक्षा के लिए प्रस्ताव पारित करते हुए चीन सरकार के दमनकारी रवैए की निंदा की थी। इस पर ट्रम्प ने हस्ताक्षर कर दिए थे लेकिन यह प्रस्ताव चीन को नागवार गुज़रा था।
कहा जा रहा है कि चीन में उइगर मुस्लिम समुदाय के प्रति चीन सरकार की कथित ज्यादतियों और मानवीय अधिकारों के उल्लंघन को ले कर कांग्रेस के दोनों सदनों के सदस्य गंभीर हैं। उइगर को चुन चुन कर यातना शिविरों में रखा जा रहा है और उनके मानवीय अधिकारों पर लंबे अरसे से चोट पहुंचाई जा रही है। यह प्रस्ताव कांग्रेस में पारित होता है तो इस प्रस्ताव पर संभवतया ट्रम्प वीटो का इस्तेमाल कर सकते हैं।