लखनऊ, 29 दिसम्बर (हि.स.)। लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों से बैठक कर रविवार दोपहर बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली के लिए रवाना हो गयीं। इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस सदफ जफर के परिजनों से मुलाकात की। 19 दिसम्बर को लखनऊ में हुई हिंसा के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। उनपर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप है।
इस दौरान प्रियंका ने कहा कि सदफ के दोनों बच्चे अपनी मां की रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस संवेदनहीन सरकार ने बच्चों को अपनी मां से, बूढ़ों को अपने बच्चों से जुदा कर रखा है।
उधर, प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे को लेकर उनके पार्टी कार्यालय ने सीआरपीएफ (वीआईपी) सुरक्षा प्रभारी को पत्र लिखकर सुरक्षाकर्मियों की शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि लखनऊ के सर्किल अधिकारी (सीओ) ने कांग्रेस महासचिव की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को धमकी दी और प्रियंका गांधी से कथित बदसलूकी की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारी के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने की मांग की है। सीआरपीएफ महानिदेशालय के आईजी प्रदीप कुमार सिंह को लिखे पत्र में प्रियंका गांधी के कार्यालय ने बताया कि हजरतगंज के सर्किल ऑफिसर अभय मिश्रा ने प्रोटोकॉल को तोड़ा है।
रॉबर्ट वाड्रा बोले- ‘पुलिस के इस व्यवहार से परेशान हूं’
रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश की महिला पुलिसकर्मियों द्वारा प्रियंका के साथ जिस तरह की हरकत की गई, उसे देखकर मैं बेहद परेशान हूं। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि इसके बाद भी प्रियंका का हौसला नहीं टूटा। वो दोपहिया वाहन पर सवार होकर पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचीं। इसके साथ ही वाड्रा ने यह भी कहा कि प्रियंका मुझे गर्व है कि आप पूरी निष्ठा से उन लोगों तक पहुंचती हैं, जिन्हें आपकी जरूरत होती है।