कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

0

बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बावजूद उनकी कार से मिली थी शराबचार समर्थक पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार   



पटना, 14 मई (हि.स.) । शराब बरामदगी मामले में बक्सर से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी की गिरफ्तारी होगी। बुधवार को मुन्ना तिवारी की स्कॉर्पियो गाड़ी से उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं के साथ शराब बरामद की गई थी जिसके बाद पुलिस ने कुल सात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि विधायक समेत तीन अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी की स्कॉर्पियो गाड़ी बक्सर के सिमरी इलाके में शराब के साथ पकड़ी गई थी। गाड़ी में विधायक जी के चार समर्थक भी बैठे हुए थे, लेकिन शराब बरामदगी के बाद विधायक ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश की आशंका जताई थी। बुधवार की शाम इस पूरे घटनाक्रम के बाद मुन्ना तिवारी सफाई देते रहे। उन्होंने मामले की न्यायिक जांच कराने तक की मांग कर डाली, लेकिन सूत्रों की माने तो विधायक मुन्ना तिवारी इस बात को भलीभांति समझ गए थे कि उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। लिहाजा उन्होंने बक्सर से पटना के लिए फोन धन-धनाना शुरू कर दिया था।     बक्सर विधायक सरकार में बैठे अपने करीबी लोगों को लगातार संपर्क के साध रहे थे। शुरुआत में उन्हें राहत का आश्वासन भी मिला, लेकिन आखिरकार बात बिगड़ गई। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने वाले माननीयों पर भी सख्त हैं। पिछले दिनों उन्होंने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को खुद निर्देश दिया था कि शराबबंदी कानून तोड़ने वाले विधायक और विधान पार्षदों को भी नहीं बख्शा जाये। मुख्यमंत्री के इस सख्त दिशा-निर्देश का ही असर है कि बक्सर वाले विधायक जी का सारा मैनेजमेंट फेल हो गया और आखिरकार अब उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *