राष्ट्रपति के अभिभाषण के समय कांग्रेस सदस्य का सदन में नारेबाजी

0

नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के दौरान हंगामा हुआ। कांग्रेस सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू ने राष्ट्रपति के संबोधन के बीच में ही नारेबाजी शुरू कर दी औऱ सरकार पर किसानों के प्रति गलत रुख अख्तियार करने का आरोप लगाया।

बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति कोविंद संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान रवनीत सिंह बिट्टू ने कृषि कानूनों का मुद्दा उठाया और जय जवान, जय किसान के नारे लगाए। वैसे तो कांग्रेस ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया था लेकिन रवनीत सिंह बिट्टू अकेले सदन में गए थे। उन्होंने थोड़ी देर राष्ट्रपति का भाषण सुना, उसके बाद अपनी सीट पर खड़े होकर तीनों कानूनों को रद्द करने और एमएसपी को कानूनी गारंटी दिए जाने को लेकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने कहा कि सरकार को तीनों कानूनों को रद्द करते हुए किसानों की समस्या सुनने के साथ उनके समाधान भी निकलने चाहिए।

कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दलों द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने के फैसले पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपति के संबोधन का बहिष्कार करने का मतलब उनका अपमान करना नहीं है। हम किसानों के साथ खड़े हैं और मांग कर रहे हैं कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में जब धन्यवाद प्रस्ताव आएगा और चर्चा होगी तो हम अपनी बात रखेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *