कांग्रेस प्रभारी ने राजद को दी अंतिम मोहलत

0

कहा-कुशेश्वरस्थान से उम्मीदवार हटाए राजद

नाम वापस नहीं लेने पर गठबंधन से होंगे अलग

गठबंधन धर्म ना निभाने का लगाया आरोप



पटना, 10 अक्टूबर (हि.स.)। दो सीटों पर उपचुनाव को लेकर महा गठबंधन में चल रहा खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा है कि राजद ने बिहार में गठबंधन का सम्मान नहीं किया। दिल्ली से रविवार को पटना पहुंचे भक्त चरण दास ने कहा कि गठबंधन सबको लेकर होता है और बिहार में कम्युनल फोर्सेज के खिलाफ गठबंधन हुआ था।

राजद पर आरोप लगाते हुए भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है और अगर कुशेश्वर स्थान की सीट कांग्रेस जीतती तो कांग्रेस के विधायक 19 से 20 होते। भक्त चरण दास ने कहा कि अगर बिहार में कांग्रेस मजबूत होती है तो ऐसे में महागठबंधन मजबूत होगा और यह मजबूती अंततः राजद को ही लाभ पहुंचाएगा। कांग्रेस बिहार प्रभारी ने कहा कि बिहार प्रभारी बनने के बाद उन्होंने लालू प्रसाद से कहा था कि बिहार में कांग्रेस अब मजबूत स्थिति में आएगी, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस को कमजोर करने में लगा हुआ है।

तेजस्वी यादव के उस बयान पर जिसमें उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में तारापुर और कुशेश्वर स्थान की सीट पर उम्मीदवार को खड़ा किए जाने के बारे में भक्त चरण दास को जानकारी दिए जाने की बात कही थी, कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि केवल बता देने से कुछ नहीं होता। आखिरकार समझौता भी कोई चीज होती है और राजद ने इसकी घोर उपेक्षा की है। भक्त चरण दास ने कहा कि अभी वह पटना में हैं और उम्मीद करते हैं कि राजद कुशेश्वर स्थान सीट से अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लेगा। अगर वह ऐसा नहीं करता है तब कांग्रेस अपने विधायकों और नेताओं के साथ बैठक कर महा गठबंधन से अलग होने के बारे में भी फैसला ले सकती है।

भक्त चरण दास का कांग्रेसियों ने ही किया विरोध

बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास का पटना पहुंचते ही विरोध शुरू हो गया है। प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता भक्त चरण दास के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भक्त चरण दास पार्टी के दलालों के साथ मिलकर कांग्रेस का टिकट बेच रहे हैं। पटना में सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के बाहर पार्टी के कार्यकर्ता बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को पदमुक्त करने की मांग की।

प्रदर्शन कर रहे बिहार प्रदेश के किसान कांग्रेस के संयोजक मनोज कुमार का कहना है कि ये दोनों नेता कार्यकर्ताओं से पैसा लेकर टिकट बेचते हैं। अभी हाल ही में एक केस भी इनके ऊपर हुआ था। कांग्रेस के एक अन्य बुजुर्ग कार्यकर्ता का आरोप है कि पिछली बार जब भक्त चरण दस बिहार आये थे तो इनसे पैसा लिए थे। भक्त चरण दास ने पटना के मौर्य होटल में 10 लाख रुपये लेकर पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का वादा किया था, लेकिन दिल्ली जाकर वे पलट गए।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *