प्रियंका वाड्रा ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की

0

सरकार से राहत पैकेज की मांग, पेट्रोल के दाम भी कम करने की अपील



लखनऊ, 26 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना महामारी के खिलाफ लोगों को धैर्य बनाए रखते हुए मजबूती से सुरक्षा के उपायों का पालन करने की अपील की है। इसके साथ ही सरकार से दिहाड़ी मजदूर और गरीब तबके के लिए तत्काल आर्थिक पैकेज घोषित करने की मांग की है।
 
गुरुवार को उन्होंने तीन ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा-प्यारे देशवासियों कोरोना महामारी के खिलाफ हमारी जंग जारी है। धैर्य रखिए और मजबूती से सुरक्षा उपायों का पालन करिए। भारत सरकार से मेरी गुज़ारिश है कि दिहाड़ी मजदूर और गरीब तबके के लिए तत्काल आर्थिक पैकेज घोषित करें। उनके खातों में पैसा डालें।
 
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि जरुरी सामानों की सप्लाई की गारंटी करें। कालाबाजारी और जमाखोरी पर रोक लगाएं। आम लोगों द्वारा लिए गए हर किस्म के लोन की किश्तों को जून तक के लिए आगे बढ़ा दें। पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दाम में तुरंत कम करें।
 
तीसरे ट्वीट में लिखा कि छोटे व्यापार और उद्योगों को तुरंत ठोस राहत पैकेज घोषित करें।  इस संकट के समय में जनता को ठोस मदद और आर्थिक सहायता का भरोसा दिलाना बहुत जरुरी है। भारत ये जंग जरुर जीतेगा, लेकिन भारत के गरीब, कमजोर तबकों को इसका सामना करने के लिए भारत सरकार के साथ की बेहद जरुरत है।
 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *