विचारधारा से सहमत नहीं लेकिन सावरकर की उपलब्धि को नकारा नहीं जा सकता : अभिषेक सिंघवी

0

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में घोषणा की थी कि वह केन्द्र की राजग सरकार से सावरकर, ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न दिए जाने की मांग करेंगे।



नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को विनायक दामोदर सावरकर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह सावरकर की विचारधारा को नहीं मानते लेकिन उनकी उपलब्धि को नकारा नहीं जा सकता।

ट्विटर के माध्यम से राज्यसभा सांसद ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर सावरकर की विचारधारा से सहमत नहीं हैं लेकिन इससे हम उनकी उपलब्धियों को नकार नहीं सकते हैं। सावरकर ने आजादी की लड़ाई लड़ी, वह दलित अधिकारों के लिए लड़े और देश के लिए जेल गए।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में घोषणा की थी कि वह केन्द्र की राजग सरकार से सावरकर, ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न दिए जाने की मांग करेंगे।

इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बॉलीवुड के माध्यम से गांधी के संदेश को दुनिया तक पहुंचाने के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक हो वहां सही कार्यों की सराहना की जानी चाहिए। नरेन्द्र मोदी ने गांधी जी के स्वच्छता के संदेश को फैलाने के लिए बॉलीवुड की ‘नरम शक्ति’ का उपयोग किया और इस मुद्दे पर अत्यधिक ध्यान दिलाने में मदद मिले।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *