नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.) । दिल्ली विधानसभा चुनाव में मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां मुसलमानों के वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। शाहीन बाग और अन्य इलाकों में जो विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं, उसके पीछे सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति ही है।
मिश्रा ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, “दिल्ली के हर घर में यही चर्चा है, हर नुक्कड़, हर चाय की दुकान पर यही चर्चा है। आप और कांग्रेस दोनों मुस्लिम वोट बैंक के लिए पागल हो चुकी हैं, इसीलिए शाहीन बाग जैसे तमाशे खड़े किए गए।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “ये सिर्फ मेरी आवाज नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली की आवाज है। सच बोलना जरूरी है।”
उल्लेखनीय है कि मिश्रा ने ट्विवटर पर शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को दिल्ली चुनाव से जोड़ते हुए इसे भारत और पाकिस्तान का मुकाबल करार दिया था। उनके इस बयान के बाद शुक्रवार को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। मिश्रा ने चुनाव आयोग को नोटिस का जवाब दिया था, लेकिन चुनाव आयोग उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को कपिल मिश्रा के खिलाफ आफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।