आरा,17 मई(हि. स.)।बक्सर नगर विधायक और कांग्रेस नेता संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने अपनी गाड़ी से शराब बरामदगी मामले में हुए एफआईआर को साजिश बताया है और कहा है कि गाड़ी में शराब बरामदगी मामले की निष्पक्ष जांच के लिए उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,राज्य के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है।
पत्र में विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा है कि मुझे इस मामले में फंसाया गया है और निष्पक्ष जांच हुई तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
विधायक मुन्ना तिवारी ने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि जिन लोगों ने एक वर्ष पूर्व उनपर अपहरण और पैसे के लेनदेन का फर्जी मामला दर्ज कराया था ऐसे कांग्रेस पार्टी के लोगों की भी यह साजिश हो सकती है। उन्होंने
शराब के साथ उनकी गाड़ी में गिरफ्तार किए गए चार लोगों मे से एक विक्की तिवारी नामक युवक को बड़ा शराब कारोबारी बताया है और उसके आपराधिक इतिहास होने की बात कही है।
उन्होंने कहा है कि वे विक्की तिवारी को पहचानते तक नहीं हैं । लगता है कि कहीं न कहीं साजिश के तहत उनके कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर वह उनकी गाड़ी में बैठ गया ।
विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा है कि उनकी छवि खराब करने और राजनीति में उन्हें नीचा दिखाने और फंसाने के लिए यह साजिश रची गई है। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि उन्हें भी पता चल सके कि आखिर उनके पीछे की साजिश में कौन लोग हैं।