कांग्रेस विधायक दल की बैठक से 20 विधायक रहे नदारद

0

कांग्रेस के 78 में से 20 विधायक बैठक में नहीं पहुंचे। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरामैया ने भाजपा पर विधायकों को धन और मंत्री पद का लालच देने का आरोप लगाया है।



बेंगलुरु, 09 जुलाई (हि.स.)। कर्नाटक में सियासी संकट के बीच मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिससे 20 कांग्रेस विधायक नदारद रहे। बैठक में इस्तीफा देने वाले विधायक नहीं पहुंचे जबकि पार्टी नेता एमटीबी नागराज तबीयत खराब होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हुए। विधायक शिवन्ना, डॉ. अंजलि निम्बालकर, डॉ. के. सुधाकर, संगमेश और निलंबित रोशन बेग भी अनुपस्थित रहे।
कांग्रेस के 78 में से 20 विधायक बैठक में नहीं पहुंचे। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरामैया ने भाजपा पर विधायकों को धन और मंत्री पद का लालच देने का आरोप लगाया है।
उधर, भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा कि भाजपा विधायकों की संख्या कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन से ज्यादा है। अब राज्यपाल सरकार बनाने के लिए भाजपा को बुलाने का फैसला कर सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा पहले ही कह चुके हैं कि अगर कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों की संख्या 105 से नीचे जाती है तो भाजपा निश्चित रूप से सरकार बनाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *