शोपियां मुठभेड़ में घायल जवान शहीद, सेना अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
श्रीनगर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। शोपियां जिले के कनीगाम में मुठभेड़ के दौरान घायल हवलदार अनिल कुमार तोमर शहीद हो गए। आज उनके पार्थिव शरीर को मेरठ के लिए रवाना कर दिया गया। इससे पहले सेना के जवानों व वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उल्लेखनीय है कि 26 दिसम्बर को शोपियां जिले के कनीगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में हवलदार अनिल कुमार तोमर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। अनिल कुमार काे 92 बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती किया गया था लेकिन सोमवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
शहीद अनिल कुमार तोमर उत्तर प्रदेश के मेरठ के गांव सिसौली के रहने वाले थे। वह थलसेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स में हवलदार के पद पर तैनात थे। हवलदार अनिल कुमार की मूल यूनिट 23 राजपूत थी। उन्हें कुछ माह के लिए 44वीं राष्ट्रीय राइफल्स राजपूत में तैनात किया गया था।