नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। कोविड के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की शिकायतों के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने वाट्सएप की सुविधा की शुरुआत की है। आयोग के 7217735372 नंबर पर सिर्फ वॉट्सएप की सुविधा होगी। इस नंबर पर कोई कॉल और एसएमएस की सुविधा नहीं है। यह नंबर लॉकडाउन की अवधि तक ही मान्य रहेगा उसके बाद इसे बंद कर दिया जाएगा।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पा रही हैं, इसलिए उनकी सुविधा के लिए आयोग ने एक वॉट्सएप नंबर की शुरुआत की है। इस नंबर के साथ आयोग की ई-मेल और टेलिफोन सुविधा सुचारू रूप से चलती रहेंगी। घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं जिस पर आयोग कार्रवाई करेगा।
रेखा शर्मा ने बताया कि घरेलू हिंसा की शिकायतें पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले लॉकडाउन की अवधि में 100 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लॉकडाउन के पहले हफ्ते में घरेलू हिंसा के 33 मामले सामने आए थे, जो लॉकडाउन के बाद वाले हफ्ते में शिकायतों की संख्या बढ़कर 69 हो गई हैं। इनमें से ज्यादा मामले उत्तरी भारत से आए हैं। इस मामले में महिला आयोग लॉकडाउन की स्थिति में इस तरह के शिकायतों का विस्तार से आंकलन कर रहा है।