2020/21 सीजन में तीनों प्रारूपों में खेलने के लिए प्रतिबद्ध: फाफ डु प्लेसिस
केप टाउन, 04 मई (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि वे 2020/21 सीजन में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सोमवार को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से बातचीत में डु प्लेसिस ने कहा, ‘मैं अभी भी दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलना पसंद करता हूं। मैं अभी भी अपने आपको बड़ी कीमत जोड़ते हुए देखता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं तीनों प्रारूपों में खेलने के लिए बेहद उत्सुक और प्रेरित हूं। खेल से बहुत समय तक दूर रहने के बाद यह सुनिश्चित हो गया है कि मुझमें क्रिकेट खेलने की बहुत भूख अभी बाकी है। वास्तव में आप जिस चीज से प्यार करते हैं उससे आप करना चाहते हैं।’
डु प्लेसिस ने कहा कि वो कप्तानी को बहुत याद करते हैं, लेकिन वे नई पीढ़ी के लिए मेंटर की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं कप्तानी से प्यार करता हूं, यह एक हिस्सा है कि मैं कौन हूं। मैं 13 साल की उम्र से कप्तानी कर रहा हूं। मैं अभी भी एक खिलाड़ी के रूप में खुद को एक मेंटर के रूप में देखता हूं। मैं इस चीज का आंनद किसी भी चीज से ज्यादा ले रहा हूं।’
2016 में एबी डिविलियर्स की जगह कप्तान की भूमिका निभाने वाले डु प्लेसिस ने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को 36 में से 18 टेस्ट जिताए थे। फाफ डु प्लेसिस को सीमित ओवरों के प्रारूपों से कप्तानी पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को टीम की कमान सौंपी गई थी। दक्षिण अफ्रीका जुलाई के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसके लिए टीम एक नया टेस्ट कप्तान खोज रही है।