13 अगस्त: इतिहास के पन्नों में

0

पहले हिन्दुस्तानी विमान ने भरी उड़ानः 13 अगस्त 1951 का दिन भारतीय विमानन उद्योग के लिए मील का पत्थर है, जब भारत में बने पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर 2 ने पहली उड़ान भरी। 1953 में दो सीट वाले इस विमान का भारतीय वायुसेना और नौसेना के लिए उत्पादन शुरू हुआ। इसका इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के साथ भारतीय विमानन स्कूलों में भी किया गया। देश को आजाद हुए कुछेक साल हुए थे, लेकिन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने पहला विमान डिजाइन कर आनेवाली अपनी बेशुमार कामयाबियों का संकेत दे दिया।

अन्य अहम घटनाएंः

1645ः स्वीडन और डेनमार्क ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।

1784ः भारत में प्रशासनिक सुधारों के लिए पिट्स इंडिया विधेयक ब्रिटिश संसद में पेश।

1814ः दासों का व्यापार खत्म करने के लिए ब्रिटेन और हॉलैंड में समझौता।

1898ः अमेरिकी सेना ने फिलिपींस की राजधानी मनीला पर कब्जा किया।

1936ः भारतीय फिल्म अभिनेत्री वैजयंती माला का जन्म।

1956ः लोकसभा में राष्ट्रीय राजमार्ग विधेयक पारित।

1960ः अफ्रीका फ्रांस के कब्जे से मुक्त हुआ।

1999ः लेखिका तसलीमा नसरीन की पुस्तक आमारमऐबेला (मेरा बचपन) पर बांग्लादेश सरकार ने प्रतिबंध लगाया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *