05 अगस्त: इतिहास के पन्नों में

0

एक एतिहासिक दिनः भारत सरकार ने 05 अगस्त 2019 को राज्यसभा में एतिहासिक जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 पेश किया। जिसमें जम्मू-कश्मीर राज्य से संविधान का अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य का विभाजन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दो केंद्र शासित क्षेत्र के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया। जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र में अपनी विधायिका होगी जबकि लद्दाख बिना विधायी वाली केंद्र शासित क्षेत्र होगा। राज्यसभा में इसके पक्ष में 125 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 61 मत। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 ऐसा अनुच्छेद था जो जम्मू और कश्मीर को स्वायत्तता प्रदान करता था।

अन्य अहम घटनाएंः

1914ः अमेरिका में पहली इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट लगायी गयी।

1960ः के.आसिफ निर्देशित फिल्म मुगल-ए-आजम रिलीज हुई।

1960ः अफ्रीकी देश बुर्किनाफासो ने स्वतंत्रता की घोषणा की।

1962ः हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मर्लिन मुनरो अपने लॉस एंजेलिस स्थित आवास पर मृत पायी गयीं।

1991ः न्यायमूर्ति लीला सेठ दिल्ली उच्च न्यायालय में पहली महिला न्यायाधीश बनीं।

2011ः नासा के वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर पानी का दावा किया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *