कॉलेजियम ने की मद्रास हाईकोर्ट और मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत पांच जजों के ट्रांसफर की अनुशंसा
नई दिल्ली, 04 सितम्बर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मद्रास हाईकोर्ट और मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत पांच जजों के ट्रांसफर करने की अनुशंसा की है।
कॉलेजियम ने मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस वीके ताहिलरमानी को मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में जबकि मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके मित्तल को मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की है।
इसके साथ ही कॉलेजियम ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस विवेक अग्रवाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के रूप में ट्रांसफर करने की अनुशंसा की है। जस्टिस विवेक अग्रवाल ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में ही बने रहने का आग्रह किया था लेकिन कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की अनुशंसा की।
कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज जस्टिस अमित रावल का ट्रांसफर केरल हाईकोर्ट में करने की अनुशंसा की है। कॉलेजियम ने तेलंगाना हाईकोर्ट के जज जस्टिस पीवी संजय कुमार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ट्रांसफर करने अनुशंसा की है।