टी-20 क्रिकेट के एक मैच में 07 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने एकरमैन

0

लेसेस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए एकरमैन ने वॉरविकशायर के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने माइकल बर्गेस, सैम हैन, विल रोड्स, लियाम बैंक्स, एलेक्स थॉमसन, हेनरी ब्रुक्स और जीतन पटेल का विकेट लिया।



लंदन,08 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज कॉलिन एकरमैन ने टी-20 क्रिकेट के एक मैच में सात विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने  इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में सात विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

लेसेस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए एकरमैन ने वॉरविकशायर के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने माइकल बर्गेस, सैम हैन, विल रोड्स, लियाम बैंक्स, एलेक्स थॉमसन, हेनरी ब्रुक्स और जीतन पटेल का विकेट लिया।

बता दें कि टी20 मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मलेशिया के अरुल सिपिया के नाम था। जिन्होंने साल 2011 में सोमरसेट के लिए खेलते हुए ग्लेमोर्गन के खिलाफ मैच में मात्र 5 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *