जम्मू 29 दिसम्बर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में शीत लहर का प्रकोप लगातार जारी है। जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में घने कोहरे, बादलों और सर्द हवाओं से जनजीवन प्रभावित है। कश्मीर घाटी में विश्व प्रसिद्ध डल झील के साथ अन्य कई जल स्थल जम जाने से पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों को पानी की दिक्कतें आ रही हैं। कड़ाके की ठंड के चलते कई स्थानों पर पानी की पाइप लाइन जम गई है। इसके चलते इलाके में पानी की कमी महसूस की जा रही है। यही नहीं लोगों को पानी लेने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। कश्मीर संभाग में चिल्ले कलां के बीच हड्डियां जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। पिछले दिनों हुई बर्फबारी वाले इलाकों में जनजीवन अधिक प्रभावित है। सर्दी के कारण लोग जरूरी कार्यों के लिए ही बाहर निकल रहे हैं।
जम्मू में रविवार सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के बीच बाजारों में निकलना मुश्किल है। मौसम विज्ञान केद्र के अनुसार इस वर्ष दिसंबर महीना पिछले कई वर्षों के मुकाबले ठंडा रहा है। मौसम के इस प्रकोप के बीच आम आदमी का जीना मुश्किल है। बाजारों में भी आम दिनों के मुकाबले रौनक बहुत कम चल रही है। दूसरे राज्यों से आने वाले सैलानियों में उत्साह की कमी नहीं है। जम्मू संभाग में रविवार दोपहर को हल्की धूप निकली फिर पूरे दिन बादल छाए रहे। इस ठंड से जनजीवन बुरी तरह से ठिठुर रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 31 दिसम्बर से जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। इसमें 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है।