बेंगलुरु, 20 जून (हि.स.)। जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में गठबंधन सरकार कांग्रेस के दबाव में बनाई गई थी और वह व्यक्तिगत रूप से इसके पक्ष में नहीं थे। उनकी यह टिप्पणी समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्धारमैया के जेडीएस के साथ संबंध तोड़ने की सिफारिश के संदर्भ में आई है।सिद्धारमैया ने बुधवार को कथित तौर पर आलाकमान को बताया था कि कर्नाटक में जेडीएस के साथ गठबंधन से कांग्रेस को नुकसान हो रहा है।
देवेगौड़ा ने कहा कि उन्होंने गठबंधन सरकार बनाने की पहल नहीं की थी। यह कदम राहुल गांधी और सोनिया गांधी के दबाव के कारण उठाया गया था। उन्होंने कहा कि मैं मीडिया रिपोर्टों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन जेडीएस या उसके नेताओं ने गठबंधन सरकार की छवि को नुकसान नहीं पहुंचाया।