कोयला घोटाला : दो नए जजों की नियुक्ति स्पेशल कोर्ट के जज पराशर की जगह पर
नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। निचली अदालत में कोयला घोटाला मामले की 2014 से सुनवाई कर रहे विशेष सीबीआई जज भरत पराशर को बदल दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोब्डे की अध्यक्षता वाली बेंच ने भरत पराशर की जगह दो जजों- अरुण भारद्वाज और संजय बंसल को नियुक्त किया है।
कोयला घोटाले से जुड़े 40 से अधिक मुकदमों की धीमी सुनवाई पर काफी समय से चिंता जताई जा रही थी। 15 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जज पराशर की कोर्ट इस मामले की सुनवाई पिछले छह साल से कर रही है, उन्हें बदलने की जरूरत है। कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार से उपयुक्त नाम सुझाने को कहा था।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में 1993 से 2010 के बीच आवंटित किए गए 214 कोयला ब्लॉक के आवंटन को निरस्त कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल जज नियुक्त किया था।