कोल इंडिया हर कर्मचारी को देगा 68,500 रुपये की प्रोत्‍साहन राशि

0

लगभग 2.62 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इस योजना का लाभ प्रदर्शन आधारित प्रोत्‍साहन पर 1,700  करोड़ रुपये खर्च का ऐलान 



नई दिल्‍ली, 16 अक्‍टूबर (हि.स.) । सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले सौगात दे दी है। कोल इंडिया ने शुक्रवार को कर्मचारियों को प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन देने की घोषणा की। कंपनी ने जारी एक बयान में कहा है कि वह अपने सभी गैर-कार्यकारी कर्मचारियों को वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए 68,500 रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी। कोल इंडिया का इसके ऊपर करीब 1,700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

कोल इंडिया के बयान के मुताबिक प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन का भुगतान 2019-20 के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति के आधार पर कर दिया जाएगा। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि कर्मचारियों को इसका भुगतान 22 अक्टूबर, 2020 से पहले कर दिया जाएगा। इस पर कंपनी का 1,700 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्‍यादा व्यय होने का अनुमान है।

कंपनी ने कहा कि कोल इंडिया और उसकी आठ अनुषंगियों के लगभग 2.62 लाख कर्मचारियों को इस योजना का लाभ होगा। ज्ञात हो कि वित्‍त वर्ष 2019-20 के दौरान न्यूनतम 30 कार्य दिवस काम करने वाले कर्मचारी भी इस योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे। उन्हें भी आनुपातिक तौर पर योजना का लाभ दिया जाएगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *