सीएनजी से चलने वाले ट्रैक्टर को लॉन्च गडकरी शुक्रवार को करेंगे

0

नई दिल्ली, 11 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को सीएनजी से चलने वाले ट्रैक्टर को लाॅन्च करेंगे। इससे किसानों की ईंधन लागत में सालाना एक लाख रुपये से अधिक की बचत होगी और उन्हें अपनी आजीविका में सुधार करने में मदद मिलेगी।

इसे रावमट टेक्नो सॉल्यूशंस और टॉमासेटो अचीले इंडिया ने मिलकर डीजल से सीएनजी में बदला है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, पुरषोत्तम रुपाला और वीके सिंह भी लॉन्च के दौरान मौजूद रहेंगे।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इससे किसानों की आय बढ़ेगी और कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे किसानों की ईंधन लागत आधी हो जाएगी। डीजल की तुलना में कुल उत्सर्जन में 70 प्रतिशत की कमी आएगी। इससे इंजन की उम्र बढ़ेगी और रखरखाव की आवश्यकता कम होगी। साथ ही सीएनजी वाहनों का माइलेज डीजल व पेट्रोल चालित वाहनों की तुलना में बेहतर है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *