सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में इजाफा, नई दरें 2 अक्टूबर से प्रभावी

0

दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो, पीएनजी 2.10 रुपये महंगा



नई दिल्ली, 02 अक्टूबर (हि.स.)। नेचुरल गैस के दाम में 62 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो और घरों में पाइप के जरिए पहुंचने वाली वाली रसोई गैस पीएनजी 2.10 रुपये मंहगी हो गई। नई दरें शनिवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई है।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने देर रात जारी बयान में कहा कि सरकार द्वारा देश में उत्पादित प्राकृतिक गैस के दाम में 62 फीसदी की वृद्धि को लेकर जारी अधिसूचना के बाद सीएनजी और कीमतों में बदलाव किया गया है। आईजीएल ने कहा कि यह निर्णय गैस उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के प्रभाव को मामूली रूप से कम करने के लिए किया है। नया उपभोक्ता मूल्य 2 अक्टूबर, 2021 को सुबह 6 बजे से प्रभावी होगा

आईजीएल के इस फैसले के बाद दिल्ली में उपभोक्ताओं के लिए सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 2.55 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है। दिल्ली में सीएनजी 47.48 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 53.45 रुपये प्रति किलो मिलेगा। वहीं, दिल्ली में पीएनजी का उपभोक्ता मूल्य 2.10 रुपये प्रति घन मीटर से बढ़कर 33.01 रुपये प्रति एससीएम हो गया है, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 32.86 रुपये प्रति एससीएम होगी।

इसके अलावा इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के द्वारा गुरुग्राम में आपूर्ति की जा रही सीएनजी की नई कीमत बढ़कर 55.81 रुपये, रेवाड़ी में 56.50 रुपये, करनाल और कैथल में 54.70 रुपये, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 60.71 रुपये, कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में 63.97 रुपये और अजमेर में 62.41 रुपये प्रति किलो हो जाएगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *