कोविड नियंत्रण के उपाय व वैक्सिनेशन कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया में देखा

0

बलिया, 18 जून (हि. स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बलिया पहुंचे। कोरोना से बचाव के उपायों, वैक्सिनेशन अभियान और गांवों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण को करीब से परखने के लिए आए योगी ने सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
तय समय से आधा घंटा विलम्ब से पहुंचे योगी का हेलीकॉप्टर 11 बजकर 40 मिनट पर पुलिस लाइन में उतरा। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के सीएमएस डा. बीपी सिंह से कोविड वार्ड, पीकू वार्ड और ऑक्सीजन प्लांट के बारे में पूछा। अस्पताल में भर्ती कुछ मरीजों से भी मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने ट्रामा सेंटर स्थित वैक्सिनेशन केन्द्र को भी देखा।
उन्होंने डीएम अदिति सिंह व सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद से वैक्सीन कार्यक्रम की जानकारी ली। हिदायत दी कि वैक्सीन वेस्टेज न हो। मुख्यमंत्री के निरीक्षण में खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी, संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, कमिश्नर विजय विश्वास पंत, डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र द्विवेदी, जिलाधिकारी अदिति सिंह, सीडीओ प्रवीण मौर्य, पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा व सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद भी थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *