मप्रः मुख्यमंत्री ने स्मार्ट उद्यान में रोपा कचनार का पौधा
भोपाल, 23 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में शुक्रवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट उद्यान में कचनार का पौधा रोपा। इस अवसर पर प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा है कि- “आज मैंने भोपाल स्थित स्मार्ट पार्क में कचनार का पौधा लगाया। प्राणवायु के रूप में पौधे न केवल जीवन प्रदान करते हैं, अपितु स्वास्थ्य, सुख व आनंद का उपहार भी देते हैं। आइये, जीवनरूपी पौधों को रोपें और मनुष्य के जीवन एवं धरती को समृद्ध करें।”
गौरतलब है कि मार्च मध्य के बाद फूलों से लदने वाले इस पेड़ की पत्तियां, तना व फूल आदि सभी उपयोगी हैं। कचनार की गणना सुंदर व उपयोगी वृक्षों में होती है। इसकी अनेक प्रजातियां पाई जाती हैं।
कचनार सुंदर फूलों वाला वृक्ष है। कचनार के छोटे अथवा मध्यम ऊंचाई के वृक्ष पूरे भारत में पाए जाते हैं। प्रकृति ने कई पेड़ पौधों को औषधीय गुणों से भरपूर रखा है इन्हीं में से कचनार एक है।