जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश लिखेंगे पीएम मोदी को पत्र

0

तेजस्वी से मुलाकात के बाद सीएम ने दिया आश्वासन



पटना, 30 जुलाई (हि.स.)। जातीय जनगणना के मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज विपक्ष के अन्य नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।

सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार में विपक्ष के पूरे स्टैंड को अच्छे से सुना। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार आज दिल्ली जा रहे हैं। दिल्ली से लौटने के बाद वह दो अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखेंगे। तेजस्वी के मुताबिक नीतीश कुमार ने उन्हें भरोसा दिया है कि जातीय जनगणना के मसले पर वह भी साथ खड़े हैं।

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार को हमने राज्य सरकार द्वारा अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराने का सुझाव भी दिया। नीतीश कुमार को इस बात की जानकारी नहीं थी कि कर्नाटक सरकार ने ऐसा फैसला किया है।

मुलाकात के दौरान जब मैंने इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने सारे मामले के डॉक्यूमेंट मंगाकर देखने की बात कही। नीतीश कुमार ने कहा कि वह इस बात को लेकर कानूनी पक्ष और बारीकियों को समझना चाहते हैं।तेजस्वी ने कहा कि एक बार नीतीश कुमार इस बात को समझ लेंगे तो आगे का फैसला करेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *