सीएम का किया गुणगान राजद विधायक ने तो बढ़ा राजनीतिक तापमान
पटना,09 मई(हि. स.)।राजद की वर्चुअल मीटिंग से पहले बिहार में एक बार फिर राजनीति का पारा चढ़ गया है। इसकी वजह राजद के एक विधायक की ओर से सीएम नीतीश की खुलकर तारीफ कर देनी है। दरअसल कुढनी से राजद विधायक ने सीएम नीतीश के लॉकडाउन लगाने के फैसले को सही ठहराते हुए पत्र लिखकर उनकी सराहना की है। जिसके बाद से ही सियासी उबाल आ गया और तरह-तरह की चर्चाएं होना शुरू हो गई।
मुजफ्फरपुर के कुढनी से विधायक डॉ अनिल कुमार सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर लॉकडाउन लगाने को लेकर उनके लिए गए फैसले की सराहना की है। साथ ही सभी विधायकों के 1 वर्ष के फंड को अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण संबंधी कार्य पर खर्च करने की भी मांग रखी है। हालांकि उन्होंने इस राशि को खर्च करते समय क्षेत्रीय विधायक की सहमति होने के बाद कही है। विधायक ने अपने पत्र में केवल सीएम नीतीश की तारीफ ही नहीं की, बल्कि अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण और टेस्टिंग किट समेत अन्य सामान व्यापक रूप से नहीं मिलने पर नाराजगी भी जताई। साथ ही पंचायत के स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाकर टीकाकरण कार्यक्रम चलाने की भी मांग की।अब इस पत्र के सामने आने से राजनीति हवा तेज हो गई है।
राजनीति के जानकारों ने इसमें सीएम नीतीश की तारीफ में कही गई बातों को उठाकर अलग अलग तरीके से देखना शुरू कर दिया। कुछ लोग कहने लगे कि एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष लगातार सीएम की आलोचना करते हैं। वहीं पार्टी का विधायक उनकी सराहना कर रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि विधायक चुनाव से पहले भी सीएम और जदयू से जुड़े हुए थे, ऐसे में सराहना करना स्वाभाविक है। हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक राजद की तरफ से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।यह सब केवल अलग-अलग बातें और बयानबाजी हैं जो पत्र के संदर्भ में कही जा रही है।