मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 70वें जन्मदिन के मौके पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया

0

बिहार में कोरोना के टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू



पटना, 01 मार्च (हि.स.)।बिहार में सोमवार को  कोरोना के टीकाकरण  का तीसरा चरण मुख्यमंत्री के टीका लगाने के साथ ही शुरु हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 70वें जन्मदिन के मौके पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।
नीतीश कुमार ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) शेखपुरा, पटना परिसर में यह टीका लगवाया। इस मौके पर सीएम नीतीश के साथ प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी तथा ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया।
सीएम नीतीश ने इस दौरान घोषणा करते हुए कहा कि सभी विधायकों और मंत्रियों का टीकाकरण आईजीआईएमएस में ही होगा ।31 मार्च को टीके का दूसरा डोज मिलेगा।
बिहार में सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना टीका
बिहार में चुनावी वायदे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि राज्य में सभी नागरिकों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जायेगा। हालांकि केंद्र सरकार ने कहा है कि निजी अस्पतालों में अधिकतम 250 रुपये का शुल्क लगेगा लेकिन बिहार के सभी निजी या सरकारी अस्पतालों में टीका लेने पर किसी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।ऐसे में निजी अस्पतालों में टीकाकरण के खर्च का भुगतान राज्य सरकार करेगी। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की समीक्षा के बाद यह एलान किया गया था।इस संबंध में नीतीश कैबिनेट ने नवंबर, 2020 में ही मुफ्त टीकाकरण के फैसले पर मुहर लगी दी थी।
50 निजी अस्पताल तीसरे चरण में देंगे टीका
स्वास्थ्य विभाग ने तीसरे चरण के टीकाकरण को लेकर 50 निजी क्षेत्र के अस्पतालों को अभियान से जोड़ा है। राज्य के सभी जिलों में कम से कम एक निजी अस्पताल को टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है। इस चरण में निर्धारित उम्र सीमा वाले कोई भी नागरिक कोविड- 2.0 पोर्टल पर टीकाकरण के लिए स्थल व तिथि का चुनाव स्वयं कर सकते हैं। साथ ही, निजी या सरकारी अस्पताल में टीका के लिए भी उन्हें चयन का विकल्प दिया जाएगा। ऐसे में निजी अस्पताल भी कोरोना टीका अभियान में शामिल होंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *