नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कोरोना मरीजों के लिए ‘दिल्ली कोरोना’ ऐप लॉन्च किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए बेड की कोई कमी नहीं है। दिल्ली के अस्पतालों में 4100 बेड खाली हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटीलेटर का पूरा इंतजाम है।
केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया, ‘दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन हमने इतना इंतजाम किया हुआ है कि अगर आपके घर में कोई बीमार होता है तो उसके लिए बेड, ऑक्सीजन और आईसीयू का इंतजाम है। आज 6 हजार 731 बेड हैं, दिल्ली के अस्पतालों में 2600 मरीज हैं, तो करीब 4100 बेड खाली पड़े हैं।’ ऐप लॉन्च करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘लोगों के सामने समस्या है कि उन्हें पता नहीं है कि किस अस्पताल में बेड खाली हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए हम ऐप जारी कर रहे हैं। यह ऐप आपको जानकारी देगा कि दिल्ली के किस प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में कितने बेड खाली हैं और कितने खाली हैं।’ केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली में 302 वेंटिलेटर हैं, जिसमें 92 अधिकृत हैं, जबकि 210 खाली हैं. यह ऐप दिन में दो बार अपडेट किया जाएगा. सुबह 10 बजे और शाम को 6 बजे ऐप को अपडेट किया जाएगा। इस ऐप का नाम दिल्ली कोरोना है।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेड के बारे में जानकारी एक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। इसका एड्रेस है- www.delhifightscorona.in/bed इसके अलावा 1031 हेल्पलाइन पर भी आपको बेड के बारे में जानकारी मिल जाएगी। फोन करने पर एसएमएस के जरिए जानकारी भेजी जाएगी। केजरीवाल ने कहा, ‘अगर बेड खाली होने के बाद भी कोई अस्पताल मरीज को नहीं भर्ती करता है तो आप 1031 पर फोन कीजिए और अपनी समस्या बताइए। इसकी जानकारी तुरंत स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को होगी और वह तुरंत उस अस्पताल से बात करके आपको ऑन द स्पॉट बेड दिलवाएंगे।’ केजरीवाल ने कहा, ‘कोविड -19 के मरीजों उनके परिजनों को चिंता करने की जरूत नहीं हैं। हमारे पास पर्याप्त इंतजाम हैं। अगर आपके परिवार का कोई भी सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो उन्हें जरूरी मेडिकल सेवा मिलेगी।