दिल्ली दौरे पर सीएम कमलनाथ, राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों पर आलाकमान से हो सकती चर्चा

0

भोपाल, 09 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। राज्यसभा चुनाव से पहले प्रदेश के सियासी गलियारों में हॉर्स ट्रेडिंग के मामले को लेकर भी बवाल मचा हुआ है। इन सब के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह दिल्ली के दौरे पर हैं। सोमवार 9 मार्च को सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान राज्यसभा के उम्मीदवारों के नामों पर भी बातचीत हो सकती है।
सीएम कमलनाथ सोमवार से दिल्ली दौरे पर है। रविवार देर रात सीएम कमलनाथ अपने ओएसडी आरके मिगलानी के साथ भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इससे पहले स्टेट हैंगर पर ही सीएम कमलनाथ ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से मुलाकात की। दिल्ली दौरे के दौरान सीएम कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। जिसमें राज्यसभा प्रत्याशी को लेकर चर्चा कर सकते हैं। 13 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख हैं। राज्यसभा के लिए दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मीनाक्षी नटराजन समेत अन्य नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *