सिक्किम में पानी की प्लास्टिक की बोतलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का ऐलान
गंगटोक, 02 अक्टूबर (हि.स.)। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आगामी एक जनवरी से राज्य में प्लास्टिक की पानी की बोतलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित स्वच्छता अभियान के एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह घोषणा की। राज्य सरकार इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी।
तमांग ने कहा कि एक जनवरी 2022 से राज्य में पानी की प्लास्टिक की बोतलों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों से लेकर गांवों में आयोजित होने वाले शुभ-अशुभ कार्यक्रमों में भी पानी की प्लास्टिक की बोतलें प्रतिबंधित रहेंगी। राज्य सरकार इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना भी जारी करेगी।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार दुकानों, होटलों और रेस्तरां में जमा पानी की प्लास्टिक की बोतलों को बेचने के लिए अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर का समय दे रही है। बाद में होटल और रेस्टोरेंट के मालिक अपने कारोबार में हुए नुकसान के बारे में बात नहीं कर पाएंगे। इसलिए उन्हें अपना स्टॉक क्लियर करने के लिए तीन महीने का समय दिया जा रहा है।
तमांग ने कहा कि राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के तहत पंचायत इकाइयों में स्वच्छता पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सबसे स्वच्छ पंचायत इकाई को प्रथम पुरस्कार के रूप में पांच लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में तीन लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में दो लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।
इसी तरह यह प्रतियोगिता शहरी क्षेत्रों में भी आयोजित होगी और इसकी निगरानी शहरी विकास विभाग द्वारा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में प्रथम पुरस्कार दस लाख रुपये, द्वितीय सात लाख और तृतीय पुरस्कार पांच लाख रुपये दिया जाएगा। ये पुरस्कार आगामी वर्ष से प्रत्येक गांधी जयंती के अवसर पर दिया जाएगा।