खगड़िया, 6 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इससे पूर्व दो बार मुख्यमंत्री के खगड़िया आगमन का कार्यक्रम बनने के ब बाद निरस्त हो चुका था।
खगड़िया जिला के चार प्रखंडों में गंगा और बूढी गंडक नदी के बाढ़ का पानी और भारी वर्षा के कारण अधिकांश इलाके में पानी का जमाव हो गया था। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हेलीकॉप्टर से निरीक्षण किया। हालांकि गंगा और बूढी गंडक नदी के जलस्तर में अब कमी आ रही है। खगड़िया शहर के दक्षिणी इलाके में सुरक्षा तटबंध पर बलुवाही और दाननगर में कई पंप सेट लगाकर शहर के मुख्य सड़कों एसडीओ रोड, माल गोदाम रोड, पोस्ट आफिस रोड, मिल रोड आदि से जलजमाव दूर कर दिया गया है, लेकिन आसमान में छाये काले बादल देखकर लोग भयभीत हो रहे हैं।भारी बारिश से शहर के उत्तरी भाग में जलजमाव की समस्या विकराल हो गयी है। इस क्षेत्र से जलनिकास की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सबसे खराब हालत वार्ड नंबर 13,14 और 15 के अलावा सन्हौली पंचायत अंतर्गत राजेन्द्र नगर इलाके की है।
रविवार को स्थानीय विधायक पूनम यादव ने भी बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का जायजा किया और सरकार से बड़े पंप सेट से जल निकलावने की मांग की है। अनुमंडल पदाधिकारी के आवास में भी जलजमाव बना हुआ है।