चंडीगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)। नए साल के अवसर पर हरियाणा सरकार में अंदरूनी तौर पर हुए बदलाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल अधिक पावरफुल हो गए हैं। मुख्यमंत्री को पहले से मिले विभागों में इजाफा किया गया है। इनमें कई विभाग ऐसे हैं जिन्हें अभी तक किसी को अलाट नहीं किया गया था। नए विभाग मिलने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास अब सर्वाधिक 17 विभाग हो गए हैं, जबकि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास 10 विभाग होंगे।
मंत्रिमंडल में प्रोटोकॉल के अनुसार तीसरा स्थान अनिल विज का ही रहेगा, जिनके पास सात विभाग हैं। सरकार की वेबसाइट पर डाली गई सूचना को अगर सही माना जाए तो अनिल विज के विभागों से छेड़छाड़ तो नहीं की गई है, लेकिन उनके गृहविभाग को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास पहले वित्त विभाग,टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग, सूचना एवं तकनौलजी विभाग, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, हाउसिंग, प्लानिंग, एडमिनेस्ट्रेशन ऑफ जस्टिस, एनवायरमेंट एंड क्लाईमेट चेंज,आर्किटैक्चर तथा सामान्य प्रशासन विभाग थे।
अभी तक 12 विभागों का कामकाज देख रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास अब उपरोक्त विभागों के अलावा पर्सोनल एंड ट्रेनिंग विभाग, राजभवन मामलों का विभाग, क्रिमिनल इनवैस्टीगेशन विभाग (सीआईडी), इंस्टीट्यूशनल फाइनांस एंड क्रेडिट कंट्रोल तथा इलैक्शन विभाग भी होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के पास जहां अधिकारिक एवं अधिसूचित रूप से 17 विभाग हो गए हैं वहीं पद के अनुसार जो विभाग किसी भी मंत्री को अलाट नहीं किया गया है वह विभाग स्वत स्वरूप मुख्यमंत्री के अधीन होगा।