यौन शोषण के आरोपों से घिरे निर्देशक विकास बहल को क्लीन चिट.

0

मी टू अभियान के तहत यौन शोषण के आरोपों में घिरे निर्देशक विकास बहल को क्लीन चिट मिल गई है और आने वाली फिल्म सुपर 30 में उनको डायरेक्टर का क्रेडिट भी दे दिया गया है। विकास बहल पर पिछले साल मीटू मूवमेंट के दौरान उनकी एक सहकर्मी ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे, जिनके बाद विकास बहल को इस फिल्म से अलग कर दिया गया था।



मुंबई, 01 जून (हि स)। मी टू अभियान के तहत यौन शोषण के आरोपों में घिरे निर्देशक विकास बहल को क्लीन चिट मिल गई है और आने वाली फिल्म सुपर 30 में उनको डायरेक्टर का क्रेडिट भी दे दिया गया है। विकास बहल पर पिछले साल मीटू मूवमेंट के दौरान उनकी एक सहकर्मी ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे, जिनके बाद विकास बहल को इस फिल्म से अलग कर दिया गया था। साथ ही विकास बहल की फिल्म क्वीन की हीरोइन रहीं कंगना ने भी उनके खिलाफ आरोप लगाए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, सुपर 30 के निर्माण से जुड़ी कंपनी रियालंस की आंतरिक कमेटी ने विकास बहल के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की जांच करने के बाद उनको निर्दोष बताया है। इस रिपोर्ट के आधार पर अब विकास बहल को फिल्म सुपर 30 में बतौर निर्देशक क्रेडिट लौटा दिया गया है। अगले सप्ताह इस फिल्म का ट्रेलर लांच होने वाला है और माना जा रहा है कि इस ट्रेलर में बतौर निर्देशक विकास बहल का नाम जोड़ा गया है। जब विकास बहल को हटाने के बाद फिल्म के बाकी काम को पूरा करने की जिम्मेदारी अनुराग कश्यप को सौंपी गई थी। विकास बहल पर जब यौन शोषण के आरोप लगे थे, तो उन्होंने इन आरोपों के खिलाफ बांबे हाईकोर्ट में केस दर्ज किया था, लेकिन आरोप लगाने वाली महिला ने अदालत में कहा था कि वे इस केस का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं और न ही कोई स्टेटमैंट देना चाहती हैं। इस विवाद के सामने आने के बाद फिल्म कंपनी फैंटम बंद हो गई, जिसमें विकास बहल, अनुराग कश्यप, मधु मंटेना और विक्रमादित्य मोटवानी पार्टनर थे। अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने आरोपों के साथ सहमति जताई थी, जबकि मधु मंटेना तटस्थ रहे थे। विकास बहल ने अनुराग और विक्रमादित्य के खिलाफ भी कोर्ट केस किया था, जो अभी तक लंबित है। विकास बहल के खिलाफ ये मामला सन 2015 का है, जब अनुराग कश्यप के निर्देशन में रणबीर कपूर के साथ फिल्म बांबे वैलवेट बनी थी। फैंटम कंपनी में काम करने वाली एक महिला के आरोपों के मुताबिक, गोवा में फिल्म के प्रमोशन के दौरान विकास बहल ने होटल में उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। विकास बहल को यौन शोषण के आरोपों से मुक्त करने की खबर पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है। मीटू मूवमेंट से जुड़ी महिलाओं ने इस फैसले पर रोष जताया है और अब इस फिल्म का बहिष्कार करने की बातें कही जा रही हैं। ये फिल्म आगामी 12 जुलाई को रिलीज होगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *