बंगाल में पहले चरण में ही तृणमूल कांग्रेस के दो विधायकों के कोरोना वैक्सीन लगवाने पर उठे बवाल

0

विधायकों का लाइन में लग कर टीका लगवाना शर्मनाक : बाबुल सुप्रियो



कोलकाता,17 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में कोरोना टीकाकरण के अभियान के पहले दिन तृणमूल कांग्रेस के दो विधायकों के टीका लगवा लेने से विवाद खड़ा हो गया है। रविवार को इसे लेकर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने राज्य सरकार के खिलाफ हमला बोला है।
केन्द्रीय मंत्री सुप्रियो ने कहा कि किसी पार्टी की विचारधारा जब निचले स्तर पर पहुंच जाती है, तभी उनके विधायक बेशर्मी से टीका लगवा लेते हैं। भाजपा के लोगों का टीकाकरण का समय बहुत बाद में आएगा। यह शर्म की बात है कि विधायकों को लाइन में खड़े होकर टीका लगाया जाता है।
दूसरी ओर, राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम ने बाबुल  की टिप्पणी पर पटलवार करते हुए कहा कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन देकर कोई दया नहीं कर रही है।
उल्लेखनीय है कि टीकाकरण की पहली सूची में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना था। मगर तृणमूल कांग्रेस के दो विधायकों, रवींद्रनाथ चटर्जी और विधायक सुभाष मंडल के टीका लगवाने से विवाद खड़ा हो गया है। इसे लेकर भाजपा टीएमसी पर हमला बोला है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *