सिविल सेवा की 31 मई को होने वाली परीक्षा स्थगित

0

नई दिल्ली, 04 मई (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कोविड-19 के कारण देशव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए सोमवार को एक बैठक कर यह निर्णय लिया कि वर्तमान में परीक्षाएं और साक्षात्कार शुरू करना संभव नहीं है। इसलिए 31 मई को प्रस्तावित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 को स्थगित कर दिया गया है।
यह परीक्षा भारतीय वन सेवा परीक्षा की स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में भी कार्य करती है, इसलिए भारतीय वन सेवा परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। 20 मई, 2020 को फिर से परिस्थितियों की समीक्षा की जाएगी और इन परीक्षाओं के लिए नई तारीखों के बारे में उचित समय पर यूपीएससी की वेबसाइट पर सूचित किया जाएगा।
आयोग पहले ही सिविल सेवा परीक्षा, 2019 के लिए शेष अभ्यर्थियों के लिए व्यक्तित्व परीक्षण, भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2020 के लिए अधिसूचना, संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2020 के लिए अधिसूचना, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2020 के लिए अधिसूचना और एनडीए व नौसेना अकादमी परीक्षा, 2020 को टाल दिया है। स्थगित परीक्षाओं के लिए जैसे ही और जब भी फैसला सुनिश्चित किया जाएगा, अभ्यर्थियों को कम से कम 30 दिन पहले सूचना दे दी जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *